उज्जैन में महिला को पति ने तड़पा-तड़पा कर यातना दी. (प्रतिकात्मत फोटो)
आरोपियों ने महिला के मुंह में बेलन भी ठूंस दिया, ताकि वह चिल्ला नहीं पाए. इसके बाद घायल अवस्था में उन्हें घर के बाहर फेंक दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 15, 2021, 12:35 PM IST
नागदा पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह राधाबाई को पति राजेश चंद्रवंशी, ससुर सीताराम, सास गेंदाबाई, मौसी सास कलाबाई ने कमरे में बंद किया और उस पर तलवार से हमला कर दिया. आरोपियों ने उनके मुंह में बेलन भी ठूंस दिया, ताकि वह चिल्ला नहीं पाए. इसके बाद घायल अवस्था में उनको घर के बाहर फेंक दिया.
घटना के बाद फरार हुए आरोपी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस को सूचना मिली तो राधाबाई को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया. इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में महिला का गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है. पुलिस ने राजेश, सीताराम, गेंदाबाई, कलाबाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सीताराम व कलाबाई को गिरफ्तार कर लिया है.15 साल पहले हुई थी शादी
घायल महिला की शादी राजेश से 15 साल पहले हुई थी. उसके दो बेटे हैं. राजेश ट्रक चालक है तथा अधिकांश समय घर से बाहर रहता है. चरित्र शंका में परिवार में कई दिनों से विवाद चल रहा था. पूर्व में महिला ने पति के खिलाफ बिरलाग्राम थाने में मारपीट की शिकायत भी दर्ज कराई थी.
सीधी जिले में भी हुई थी हैवानियत से भरी वारदात
बीते दिनों ऐसी ही एक वारदात मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुई थी. सीधी जिले के एक गांव में चार लोगों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म करके और उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे का सरिया डाल दिया था. निजी अंग में सरिया डाले जाने से पीड़िता की आंत में गंभीर चोटें आई थीं.