सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. तेंदुलकर जूनियर को एक अन्य तेज गेंदबाज कृतिक हनागावाड़ी के साथ मुंबई की टीम में शामिल किया गया है, जिनका चयन सलिल अंकोला वाली चयन समिति ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कुल 22 खिलाड़ियों को चुने जाने की अनुमति के बाद किया गया.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्र ने बताया कि टीमों को 22 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुनने के लिए कहा गया है, जो कि बायो बबल का हिस्सा होंगे. इसके बाद किसी नेट गेंदबाज को भी बाहर से टीम में शामिल नहीं किया जा सकेगा. यही वजह है कि एमसीए ने अर्जुन तेंदुलकर और हानागावड़ी के तौर पर दो और तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया था.अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के लिए विभिन्न उम्र के ग्रुप टूर्नामेंट में खेलते रहे हैं और वह उस टीम का भी हिस्सा थे, जो आमंत्रण टूर्नामेंट खेलती है. अर्जुन तेंदुलकर को भारत की राष्ट्रीय टीम के नेट में भी गेंदबाजी करते हुए देखा गया. उन्होंने 2018 में श्रीलंका का दौरा करने वाली अंडर-19 टीम में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके अलावा वो मुंबई में कई एज ग्रुप के क्रिकेट भी खेले हैं.
IND VS AUS: नवदीप सैनी को ले जाया गया अस्पताल, टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
बता दें कि सलिल अंकोला की अध्यक्षता में मुंबई की नई चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना है. आदित्य तरे मुंबई के उपकप्तान होंगे. मुंबई की टीम में श्रेयस अय्यर नहीं हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कंधे में चोट खा बैठा था.
मुंबई की टीम- सूर्यकुमार यादव, आदित्य तरे, यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, शुभम रंजाने, सुजीत नायक, साईराज पाटिल, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेश डाके, अथर्व अंकोलेकर, शशांक अतार्डे, शम्स मुलानी, हार्दिक तमोरे, आकाश पार्कर, सुफियान शेख, अर्जुन तेंदुलकर और क्रुतिक हानागावड़ी.