IND VS AUS: टी नटराजन ने 8 गेंदों में 2 विकेट झटके (PC-AP)
ब्रिसबेन टेस्ट में टी नटराजन (T Natrajan) ने किया डेब्यू, 2 ओवर में मैथ्यू वेड और मार्नस लाबुशेन को किया आउट
- News18Hindi
- Last Updated:
January 15, 2021, 12:29 PM IST
इससे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नटराजन को मोहम्मद सिराज के साथ ओपनिंग बॉलिंग कराई. नटराजन का पहला स्पेल अच्छा रहा. बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने गेंद को स्विंग भी कराया हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. नटराजन ने टी ब्रेक के बाद अपना जलवा दिखाया. जैसे ही गेंद पुरानी हुई इस गेंदबाज को पिच से मदद मिलनी शुरू हुई. नटराजन ने दो शॉर्ट बॉल फेंकी और दोनों को ही मैथ्यू वेड और लाबुशेन पढ़ नहीं पाए. सबसे पहले 64वें ओवर की चौथी गेंद पर वेड ने नटराजन की गेंद पुल करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई, शार्दुल ठाकुर ने आसान कैच लपका. इसके बाद अपने अगले ओवर की 5वीं गेंद पर नटराजन ने एक बार फिर शॉर्ट बॉल पर लाबुशेन को फंसाया और उनका कैच ऋषभ पंत ने लपका.
IND VS AUS: 50 दिन में बदली टी नटराजन की किस्मत, बने भारत के 300वें टेस्ट क्रिकेटर
नटराजन के विकेट हैं बेहद खासआपको बता दें नटराजन के ये दोनों विकेट बेहद खास हैं क्योंकि वो जहीर खान के बाद पहले बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिसने टेस्ट विकेट अपने नाम किया है. जहीर खान के रिटायरमेंट के बाद पहली बार भारत की ओर से कोई बायें हाथ का तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है. जहीर खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2014 में अपना आखिरी टेस्ट विकेट लिया था.