IND vs AUS Brisbane Test: नवदीप सैनी को मांसपेशियों में खिंचाव के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा.
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की पांचवीं गेंद पर भारत को सिर्फ यही झटका नहीं लगा. इसी गेंद पर नवदीप सैनी की पैर की मांसपेशियां भी खिंच गईं. वे इस कारण अगली गेंद नहीं फेंक पाए और बिना ओवर पूरा किए ही मैदान से बाहर चले गए. उनका बाकी ओवर रोहित शर्मा ने पूरा किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 15, 2021, 10:07 AM IST
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ (India vs Australia) चौथे टेस्ट के पहले दिन 35 ओवर में 3 विकेट पर 91 रन बना लिए थे. नवदीप सैनी पारी का 36वां ओवर लेकर आए. उन्होंने इस ओवर की पहली चार गेंद पर 2 रन दिया. ओवर की पांचवी गेंद मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) के बैट का किनारा लेते हुए गली पर फील्डिंग कर रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथों में पहुंची. यह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिहाज से आसान कैच था, लेकिन कप्तान रहाणे ने इसे टपका दिया. इस तरह लैबुशेन को 37 के निजी स्कोर पर जीवनदान मिल गया.
Labuschagne gets a life!Live #AUSvIND: https://t.co/IzttOVtrUu pic.twitter.com/8FoaapsPGe
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2021
नवदीप सैनी की पांचवीं गेंद पर भारत को सिर्फ यही झटका नहीं लगा. इसी गेंद पर नवदीप सैनी की पैर की मांसपेशियां भी खिंच गईं. वे इस कारण अगली गेंद नहीं फेंक पाए और बिना ओवर पूरा किए ही मैदान से बाहर चले गए. उनका बाकी ओवर रोहित शर्मा ने पूरा किया. यह भी पढ़ें: 75 साल बाद मैदान पर उतरी इतनी ‘कमजोर’ टीम इंडिया, चोट बनी मजबूरी
नवदीप सैनी की चोट के बारे में टीम प्रबंधन या बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है. इसलिए अभी यह कयास लगाना जल्दबाजी होगी कि उनकी चोट भारत के लिए कितना गंभीर झटका है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के गेंदबाजों को जिस तरह से चोट लग रही है, उससे भारतीय कप्तान के माथे पर लकीरें जरूर गहरी हो गई होंगी. अब यह मैच का बचा वक्त ही बताएगा कि सैनी की पांचवीं गेंद पर लगे दो झटके भारत के लिए कितने खतरनाक साबित होंगे.