IND vs AUS Brisbane Test: पहले Ajinkya Rahane और फिर Cheteshwar Pujara ने छोड़ा Marnus Labuschagne का कैच

IND vs AUS Brisbane Test: पहले Ajinkya Rahane और फिर Cheteshwar Pujara ने छोड़ा Marnus Labuschagne का कैच


नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा (Gabba) मैदान में खेला जा रहा है.  मैच के शुरुआती पलों में रोहित शर्मा की शानदार फील्डिंग ने रोमांच पैदा कर दिया. वहीं कुछ कैच छूटने से भारतीय खेमें में मायूसी छा गई.

रहाणे ने छोड़ा कैच

नवदीप सैनी (Navdeep Saina) ने जब 36वें ओवर की 5वीं गेंद फेंकी तब मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने गली एरिया की तरफ बॉल का हिट किया. वहां फील्डिंग के लिए मौजूद अजिंक्य रहाणे से बड़ी गलती हो गई. उन्होंने एक आसान सा कैच छोड़ दिया. तब लाबुशेन 37 रन के निजी स्कोर पर थे.

 

यह भी देखें- VIDEO: रोहित शर्मा ने स्लिप में लिया इतना जबर्दस्त कैच, डेविड वॉर्नर हुए हैरान

पुजारा से भी हुई गलती

जब टी नटराजन (T Natarajan) 46वें ओवर की 5वीं गेंद फेंकी तब लाबुशेन 48 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. गेंद उनके बल्ले से लगकर स्लिप की तरफ पहुंची. पुजारा ने डाइव लगाया लेकिन वो इस कैच को पकड़ने में नाकाम रहे.

लाबुशेन का शतक

अगर रहाणे और पुजारा ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का कैच न छोड़ा होता तो इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को अपने 5वें टेस्ट शतक लगाने में कामयाबी नहीं मिलती. खराब फील्डिंग का खामियाजा पूरी टीम इंडिया को भुगतना पड़ा. 

 

 





Source link