दिसंबर में होंडा सिटी की शानदार बिक्री हुई.
होंडा सिटी (Honda City) की प्राइस (Price) 10.89 लाख से शुरू होकर 14.64 लाख तक जाती है. होंडा सिटी कुल 9 वेरिएंट उपलब्ध है. सिटी का बेस वेरिएंट वी एमटी है और टॉप वेरिएंट होंडा सिटी जेडएक्स एमटी (Honda city xzmt) डीजल है. जिसकी दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस 14.64 लाख रुपये है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 15, 2021, 7:40 PM IST
6 महीने में इतनी यूनिट की सेल- कंपनी ने कहा कि यह मॉडल न सिर्फ अपने सेगमेंट में सबसे आगे रही बल्कि यह मध्यम आकार के सेडान सेगमेंट की कुल बिक्री को जुलाई से दिसंबर के दौरान 10 प्रतिशत बढ़ाने में भी सफल रही. जुलाई से दिसंबर 2020 की अवधि के दौरान होंडा सिटी की 45,277 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि साल भर पहले की समान अवधि में 41,122 यूनिट की बिक्री हो पायी थी.
यह भी पढ़ें: Hero Electric के इस स्कूटर पर मिल रही है 5 साल की वारंटी, जानें पूरा ऑफर
5th जेनरेशन होंडा सिटी ने बनाई अलग पहचान- होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक राजेश गोयल ने कहा, ‘सिटी ब्रांड भारत में होंडा के साथ-साथ चला है. होंडा सिटी को लगातार तराशा गया है और इसकी हर पीढ़ी ने उपभोक्ताओं को नयी प्रौद्योगिकी व नये कौशल से अवगत कराया है. पिछले साल जुलाई में पांचवीं पीढ़ी की सिटी की पेशकश ने मिड साइज सेडान सेगमेंट को बेदह जरूरी तेजी दी.’यह भी पढ़ें: 2021 टाटा सफारी की पहली झलक सामने आई, जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग
होंडा सिटी की कीमत- होंडा सिटी की प्राइस 10.89 लाख से शुरू होकर 14.64 लाख तक जाती है. होंडा सिटी कुल 9 वेरिएंट उपलब्ध है. सिटी का बेस वेरिएंट वी एमटी है और टॉप वेरिएंट होंडा सिटी जेडएक्स एमटी डीजल है. जिसकी दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस 14.64 लाख रुपये है.