MP : कमलनाथ ने ट्रैक्टर पर चढ़कर की नए कृषि कानून के खिलाफ धरना, प्रदर्शन और हाइवे जाम की अगुवाई

MP : कमलनाथ ने ट्रैक्टर पर चढ़कर की नए कृषि कानून के खिलाफ धरना, प्रदर्शन और हाइवे जाम की अगुवाई


भारी संख्या में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर हाइवे को जाम कर दिया.

भोपाल में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे पर धरना दिया है. खबर आ रही है कि थोड़ी देर में इस चौराहे पर वे चक्का जाम करने वाले हैं. किसानों के इस आंदोलन को लेकर कमलनाथ ट्रैक्टर पर सवार हुए.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 15, 2021, 4:12 PM IST

भोपाल/जबलपुर. केंद्र सरकार (central government) के नए कृषि कानून (new agriculture law) के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन (Farmers Agitation) के समर्थन में आज पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) पार्टी ने रैली निकाली और चक्का जाम कर किसान आंदोलन का समर्थन किया. भोपाल में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे पर धरना दिया है. खबर आ रही है कि थोड़ी देर में इस चौराहे पर वे चक्का जाम करने वाले हैं. किसानों के इस आंदोलन को लेकर कमलनाथ (Kamal Nath) ट्रैक्टर पर सवार हुए. इस आंदोलन में छिंदवाड़ा के चौरई में किसान आंदोलन में शामिल हुए. सूत्रों ने बताया कि कमलनाथ के साथ सांसद नकुल नाथ भी आंदोलन में हुए शरीक हुए. इस आंदोलन में शामिल होकर कमलनाथ ने ट्रैक्टर चलाकर किसान आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत कई कांग्रेसी धरने में हुए शामिल हैं.

जबलपुर में भी कांग्रेस ने मोर्चा संभाला

जबलपुर में भी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन का समर्थन किया और नेशनल हाइवे पर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया है. बताया गया कि यहां कांग्रेसियों ने बाइपास को जाम कर दिया है. इस बीच प्रदर्शनकारियों को देखते हुए प्रदेश की पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है.








Source link