घर खरीदने से लेकर World Cup तक के सपने, Azharduddeen की Bucket List वायरल; 37 गेंदों में जड़ा था शतक

घर खरीदने से लेकर World Cup तक के सपने, Azharduddeen की Bucket List वायरल; 37 गेंदों में जड़ा था शतक


नई दिल्ली: सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) में कई युवा खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं और इस घरेलू टूर्नामेंट का खुमारा क्रिकेट फैंस के सर चढकर बोल रहा है. इस साल खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है, कुछ ऐसा ही केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharduddeen) ने किया है. मुंबई के खिलाफ उनकी पारी की चर्चा पूरे देश में हो रही है.

अजहरुद्दीन ने 37 गेंदों में जड़ा शतक

मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में केरल को 197 रन का लक्ष्य मिला, ऐसा लगा जैसे मुंबई ने बाजी मार ली हो. लेकिन तभी अजहरुद्दीन (Mohammed Azharduddeen) हीरो की तरह उभरे. 

केरल के युवा बल्लेबाज मोहम्मद अहरुद्दीन ने सबसे पहले 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने महज 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इन्होंने 54 गेंदों में कुल 137 रन बनाए और आखिर तक नाबाद रहे.

टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत पक्की! जानिए ये रिकॉर्ड्स

मोहम्मद अहरुद्दीन (Mohammed Azharduddeen) ने महज अपनी 137 के दौरान 9 चौके और 11 छक्के लगाए. मैदान का कोई कोना नहीं बचा जहां उन्होंने गेंद न पहुंचाई हो. इसी पारी की बदौलत केरल ने महज 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया.

अजहरुद्दीन की बकेट लिस्ट

अहरुद्दीन (Mohammed Azharduddeen) की तूफानी पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, अब उनकी बकेट लिस्ट ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रही है. इस स्टार खिलाड़ी के बारे में हर कोई चर्चा कर रहा है.

अहरुद्दीन की बकेट लिस्ट में उन्होंने अपने भविष्य को लेकर कई बाते सोची हैं, जिसे वो हासिल करना चाहते हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले उन्होंने इस साल आईपीएल में खेलने का लक्ष्य रखा है. वो रणजी ट्रॉफी में वो 4 शतक भी जड़ना चाहते हैं. इसके अलावा उन्हें अपना घर खरीदना हैं, साथ ही वो मर्सडीज बेंज भी खरीदना चाहते हैं.

इतना ही नहीं ये खिलाड़ी 2023 में भारत की ओर से वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं.





Source link