BBL 10: बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को हराया (PC-मैक्सवेल इंस्टाग्राम)
बिग बैश लीग (Big Bash League 2020) के 40वें मैच में मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) ने नाबाद 89 रन ठोक टीम को दिलाई 111 रनों से जीत, लेकिन वो मैक्सवेल से लिपटकर रोने लगे, जानिए क्या थी वजह
- News18Hindi
- Last Updated:
January 16, 2021, 9:08 AM IST
आंद्रे फ्लेचर जब बेहतरीन पारी खेल पैवेलियन लौटे तो वो कप्तान ग्लेन मैक्सवेल से गले मिले और वो भावुक नजर आए. मैक्सवेल ने उनकी पीठ थपथपाई. बिग बैश में कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा भी ये तस्वीर देख भावुक हो गए. लारा ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘आप ये देख सकते हैं कि फ्लेचर के लिए सभी खिलाड़ी कितने खुश हैं. ये तस्वीर बेहतरीन है.’
फ्लेचर ने बताई भावुक होने की वजह
मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद जब फ्लेचर से उनके भावुक होने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि कप्तान मैक्सवेल उनकी पारी के लिए बेहद खुश थे. मैक्सवेल ने बताया कि वो मुझे बहुत प्यार करते हैं. फ्लेचर ने आगे कहा कि पूरी टीम मुझे खुश देखना चाहती है. इसके बाद फ्लेचर ने ब्रायन लारा का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस बल्लेबाज को खराब फॉर्म से उबरने में मदद की.
Andre Fletcher in #BBL10 before today:Runs: 99Average: 12.38Fours: 12Sixes: 5Strike-rate: 117.86Andre Fletcher today:Runs: 89*Balls: 49Fours: 8Sixes: 4Strike-rate: 181.63Look how much his return to form means to him and his captain ❤pic.twitter.com/SERCiHdjWR
— Wisden (@WisdenCricket) January 15, 2021
India vs Australia: मैथ्यू वेड पर ऋषभ पंत की टिप्पणियों से भड़के शेन वॉर्न और मार्क वॉ
PAK vs SA: पाकिस्तान टीम के चयन पर भड़के इंजमाम उल हक, कहा-कुछ लोगों को खुश रखने की कोशिश
बता दें आंद्रे फ्लेचर बिग बैश लीग 10 में बेहद ही खराब प्रदर्शन कर रहे थे. उनका औसत महज 12.37 था. फ्लेचर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 18 रन था. लेकिन एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ नाबाद 89 रन बनाने के बाद इस बल्लेबाज का हौसला जरूर बढ़ा होगा.