2021 टाटा सफारी का एक्सटीरियर – 2021 टाटा सफारी हैरियर का अपडेट वर्जन है. यदि आप इस कार को फ्रंट से देखेंगे तो आपको इसमें हैरियर की झलक दिखाई देंगी. टाटा ने नई सफारी के रियर बम्पर में थोड़ा बदलाव किया है. जो कि हैरियर से काफी अलग है. टाटा मोटर्स ने नई सफारी में नए टेल-लैंप दिए है जो किसके रियर साइट को आकर्षक बनाते है. वहीं 2021 टाटा सफारी आपको हैरियर की अपेक्षा लंबी और ऊंची है. क्योंकि टाटा ने नई सफारी को हैरियर की अपेक्षा लंम्बाई में 63mm और ऊंचाई में 80mm बढ़ाया हैं.
2021 टाटा सफारी का इंटीरियर- नई सफारी का डैशबोर्ड डिज़ाइन और अंदरूनी हिस्से हैरियर के समान हैं. इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8.8 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, सनरूफ और पुश-बटन स्टार्ट जैसे अडंवास फीचर्स मिलेंगे.
seven-seater टाटा सफारी- टाटा सफारी के 7 सीटर वेरिएंट को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया था. तब इस एसयूवी का कोड नेम ग्रेविटास था. वहीं ये कार टाटा हैरियर की अपडेट वर्जन होगी. जिसमें की 7 सीट के ऑप्शन को बेंच सीट के तौर पर दिया जाएगा. जो कि हेडरेस्ट एडजस्टेबल होगी.
यह भी पढ़ें: Tesla Model X 90D मुंबई की सड़क पर दिखी, जानिए किसने खरीदी है ये कार
2021 टाटा सफारी का इंजन- 2021 टाटा सफारी में कंपनी ने हैरियर के समान 2,741mm का wheelbase रखा है. इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने नई सफारी में 2.0 लीटर का Kryotec डीजल इंजन रखा है जो कि हैरियर के समान है. आपको बता दें 2021 टाटा सफारी का इंजन 170 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
2021 टाटा सफारी की कीमत- नई टाटा सफारी के बेस वेरिएंट की कीमत 15 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 21 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. आपको बता दे 2021 टाटा सफारी का मुकाबला 7 सीटर MG Hector Plus और महिंद्रा XUV500 से होगा. इसके साथ ही टाटा सफारी की टक्कर हुंडई के अपकमिंग 7 सीटर creta से भी टक्कर होगी.