Hindi News – Renault की 5 E-TECH कार Tesla को देगी टक्कर, जानिए कब होगी लॉन्च– News18 Hindi

Hindi News – Renault की 5 E-TECH कार Tesla को देगी टक्कर, जानिए कब होगी लॉन्च– News18 Hindi


नई दिल्ली. फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Renault जल्द ही 14 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है. जिसमें से 7 मॉडल इलेक्ट्रिक कार के होंगे. Renault के अनुसार भविष्य में कंपनी इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड मॉडल पर ज्यादा जोर देगी. वहीं Renault ने अपनी 5 E-TECH कार का टीजर जारी करके बताया कि, Renault की कार भविष्य में किसी भी बड़ी कार निर्माता कंपनी से टक्कर लेने के लिए तैयार है. 

कैसी होगी Renault 5 E-TECH कार- Renault  5 E-TECH कार वास्तविकता में Vasarely 1972 से प्रेरित लगती है और इसे आप Vasarely 1972 को श्रद्धांजलि के तौर पर भी देख सकते हैं. लेकिन आपको बता दें Renault 5 E-TECH कार भविष्य को ध्यान में रख कर डिजाइन की गई है. जो कि पूरी तरह इलेक्ट्रिक बेस्ड कार है. 

कब लॉन्च होगी  Renault 5 E-TECH कार- Renault के अनुसार इस कार को 2023 में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है. इससे पहले इस कार को कई टेस्ट से गुजरना होगा. वहीं Renault का कहना है कि इस कार को आम आदमी के खरीदने के हिसाब से बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 2021 Tata Safari का ऑफिशियल टीजर आया सामने, 34 सेकेंड के वीडियो में कमाल की दिखती है सफारी

Renault 5 E-TECH का मुकाबला- R5 कार का मुकाबला दुनिया की नंबर एक कंपनी टेस्ला की कारों के साथ भारत में टाटा की Nexon, हुंडई और महिंद्रा जैसी कंपनी से होगा.





Source link