कैसी होगी Renault 5 E-TECH कार- Renault 5 E-TECH कार वास्तविकता में Vasarely 1972 से प्रेरित लगती है और इसे आप Vasarely 1972 को श्रद्धांजलि के तौर पर भी देख सकते हैं. लेकिन आपको बता दें Renault 5 E-TECH कार भविष्य को ध्यान में रख कर डिजाइन की गई है. जो कि पूरी तरह इलेक्ट्रिक बेस्ड कार है.
Introducing Renault 5 E-TECH electric prototype : mischievous, modern and electric for a new Renault era!#renaulution, #renault5 #nouvellevague #renault #electricmentor #ETECH #renault5prototype pic.twitter.com/IWYWFIXbwm
— Renault India (@RenaultIndia) January 14, 2021
कब लॉन्च होगी Renault 5 E-TECH कार- Renault के अनुसार इस कार को 2023 में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है. इससे पहले इस कार को कई टेस्ट से गुजरना होगा. वहीं Renault का कहना है कि इस कार को आम आदमी के खरीदने के हिसाब से बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 2021 Tata Safari का ऑफिशियल टीजर आया सामने, 34 सेकेंड के वीडियो में कमाल की दिखती है सफारी
Renault 5 E-TECH का मुकाबला- R5 कार का मुकाबला दुनिया की नंबर एक कंपनी टेस्ला की कारों के साथ भारत में टाटा की Nexon, हुंडई और महिंद्रा जैसी कंपनी से होगा.