ऋषभ पंत को नाथन लायन ने दी चुनौती (फोटो-AP)
सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 97 रनों की पारी के दौरान नाथन लायन के खिलाफ जबर्दस्त शॉट खेले थे, हालांकि ये ऑफ स्पिनर उन्हें आउट करने में सफल रहा था
- News18Hindi
- Last Updated:
January 16, 2021, 2:14 PM IST
नाथन लायन (Nathan Lyon) ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘ऋषभ पंत हमेशा मेरे खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते हैं, मैं उन्हें गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक हूं. उनके साथ हमेशा मजेदार मुकाबला होता है. ‘ अपने 400 विकेट से 4 कदम दूर लायन ने शनिवार को रोहित शर्मा का विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या 397 कर ली. रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के फेर में 44 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs AUS: खास जूते पहनकर अपने 100वें टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने मैदान पर उतरे नाथन लायन
सिडनी टेस्ट में पंत ने किया था लायन पर प्रहारसिडनी टेस्ट में 97 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले ऋषभ पंत ने नाथन लायन के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया था. हालांकि इस दौरान लायन की गेंद पर उनके दो कैच छूटे थे. टिम पेन की इस गलती का पंत ने फायदा उठाया और 97 रन बना डाले. हालांकि लायन ने पंत का विकेट लेकर उन्हें शतक नहीं बनाने दिया. वैसे इसके बावजूद पंत अपनी पारी से खुश थे क्योंकि इस वजह से भारत सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा था. अब ऋषभ पंत से गाबा के मैदान में भी सिडनी जैसे धूम-धड़ाके की उम्मीद है. गाबा की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी दिख रही है और पंत इसका फायदा उठा सकते हैं. भारत को इसकी जरूरत भी है क्योंकि टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के तौर पर दो विकेट गंवा दिये हैं. दूसरे दिन का आखिरी सेशन बारिश की वजह से धुलने से पहले टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 62 रन था और वो अब भी ऑस्ट्रेलिया से 307 रन पीछे है.