IND VS AUS: रोहित शर्मा पर भड़के सुनील गावस्कर (साभार-एपी)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 44 रन बनाकर आउट हुए, नाथन लायन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गंवाया विकेट.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 16, 2021, 1:45 PM IST
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘क्यों-क्यों क्यों? इतना गैरजिम्मेदाराना शॉट. डीप स्क्वायर लेग पर फील्डर खड़ा है, दो गेंद पहले आपने एक चौका लगाया है, ऐसा शॉट कौन खेलता है? आप एक सीनियर खिलाड़ी हो, कोई बहाना नहीं चलेगा. इस शॉट के लिए कोई बहाना नहीं है. आपने जबर्दस्त अपना विकेट गिफ्ट में दे दिया. बेहद निराशाजनक.’
रोहित शर्मा को अति आक्रामकता ले डूबी
रोहित शर्मा ने गाबा की उछाल भरी पिच पर शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने 6 चौकों की मदद से 44 रन बना लिये थे लेकिन 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने लायन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की जो कि हवा में गया. रोहित शर्मा इस गेंद को बाउंड्री पार मारना चाहते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं और मिचेल स्टार्क ने अपनी दांई ओर भागकर अच्छा कैच लपका. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद ही अचानक बारिश हो गई और उसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म करना पड़ा. रोहित शर्मा के इस तरह आउट होने की आलोचना पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी की. ट्वीट के जरिए उन्होंने रोहित शर्मा के शॉट को गैरजिम्मेदाराना बताया.रोहित से पहले शुभमन गिल ने भी खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया. इस बल्लेबाज ने पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमाया. दूसरे दिन के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 62 रन है और ऑस्ट्रेलिया अब भी 307 रन आगे है. भारत को अब चेतेश्वर पुजारा, कप्तान रहाणे से अच्छी पारियों की उम्मीद है.