ब्रिसबेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा मैदान में खेला जा रहा है. थोड़ी देर में दूसरे दिन का खेल शुरू होगा. मेजबान आज 274/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेंगे.
भारतीय गेंदबाजों को दिखना होगा कमाल
टीम इंडिया के गेंदबाजों को आज जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिराने होंगे. अगर मेजबान ज्यादा स्कोर बना ले तो भारत के बल्लेबाजों पर अनचाहा दबाव बढ़ेगा. टी नटराजन, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर से काफी उम्मीदें हैं.
यह भी पढ़ें- धनश्री की खूबसूरत तस्वीरें देख खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए चहल
सैनी के खेलना मुश्किल
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने अपने 8वें ओवर में 5 गेंद डाली जो पारी का 36वां ओवर था. इसके बाद वो दर्द की वजह से पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही मैच में आगे उनके खेलने पर सस्पेंस पैदा हो गया है. उन्हें ग्रोइन में दर्द की शिकायत है.
भारत की प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.
मैदान: गाबा, ब्रिसबेन