हार्दिक पंड्या ने अपने पिता को खो दिया है.(फोटो साभार@hardikpandya93)
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने पिता को याद करते हुए बेहद भावुक पोस्ट लिखा.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 17, 2021, 5:07 PM IST
पंड्या ने रविवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरे पिता, मेरे हीरो. आपको खो देने की बात को स्वीकार करना जिंदगी की सबसे कठिन चीजों में से एक है. लेकिन आपने हमारे लिए इतनी बड़ी यादें छोड़ दी हैं कि हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि आप मुस्कुरा रहे हैं. आपके बेटे जहां खड़े हैं, वे आपकी मेहनत और आत्मविश्वास की वजह से हैं. आप हमेशा खुश थे. आपके बिना अब घर में इंटरटेनमेंट कम होगा. हम आपसे प्यार करते हैं और हमेशा करेंगे. आपका नाम हमेशा ऊपर रहेगा. लेकिन मुझे एक बात पता है, आप हमें ऊपर से उसी तरह से देख रहे हैं, जिस तरह से आपने यहां किया था.”
उन्होंने आगे लिखा, “आपको हम पर गर्व था लेकिन डैडी हम सभी को इस बात पर गर्व है कि आपने अपना जीवन जिया! जैसे कि मैंने कल कहा था हार्दिक ने कहा, ‘आपको हम पर गर्व था, लेकिन डैडी हम सभी को इस बात पर गर्व है कि आपने हमेशा अपना जीवन जिया! जैसे कि मैंने कल कहा था और एक बार फिर कहूंगा कि मैं आपको अपनी जिंदगी के हर दिन मिस करूंगा. श्रद्धांजलि मेरे किंग. लव यू डैडी”
यह भी पढ़ें:
IND VS AUS: शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने ठोका अर्धशतक, सहवाग ने ऐसे किया सलाम
IND vs AUS 4th Test: टिम पैन की 5 गलतियां, जो ऑस्ट्रेलिया को रात भर सताएंगी
क्रुणाल पहुंचे अपने घर
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे क्रुणाल परिवार के पास पहुंचने के लिये टूर्नामेंट के लिये बनाये गए बायो बबल से बाहर निकल गए हैं. हार्दिक यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला की तैयारी में जुटे हैं. वह भी मुंबई से वडोदरा पहुंच गए हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली और चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत क्रिकेट जगत ने पंड्या के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया. कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन का सुनकर दुखी हूं. कई बार उनसे बात हुई है और वह काफी जिंदादिल इंसान थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और तुम दोनों को हिम्मत.’’