Australian Open में बरसा कोरोना का कहर, कई खिलाड़ी पॉजिटिव, करोड़ो का हो सकता है नुकसान

Australian Open में बरसा कोरोना का कहर, कई खिलाड़ी पॉजिटिव, करोड़ो का हो सकता है नुकसान


मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के लिए दो विशेष विमानों से यहां पहुंचे 47 खिलाड़ियों को कड़े पृथकवास पर भेज दिया गया है क्योंकि इन उड़ान में कोरोना वायरस के तीन मामले पॉजीटिव पाए गए हैं.

टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि लास एंजिल्स और अबुधाबी से यहां पहुंची उड़ान में ये मामले पाए गए हैं. इस कारण खिलाड़ियों को 14 दिन के कड़े पृथकवास पर भेज दिया गया है. इस दौरान वे होटल के अपने कमरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे या अभ्यास नहीं कर सकेंगे. ऑस्ट्रेलियाई ओपन आठ फरवरी से शुरू होना है.

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि लास एंजिल्स से आए विशेष विमान में कोविड-19 के दो मामले पाए गए. तीसरा मामला अबुधाबी से यहां पहुंचे विमान में मिला है.

India vs australia Brisbane test: Ajinkya Rahane का फ्लॉप शो जारी, शतक बनाने के बाद लगातार 3 पारियों में हुए फेल

कनाडा की स्टार खिलाड़ी बियांका आंद्रीस्कू के कोच सिल्वेन ब्रूनीयु ने कहा है कि उन्हें अबुधाबी से यहां पहुंचने पर कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया.

उन्होंने कहा, ‘मेरी टीम के अन्य सदस्यों का परीक्षण परिणाम नेगेटिव आया है’.

इससे पहले अधिकारियों ने कहा कि लास एंजिल्स से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन तक होटल में कड़े पृथकवास पर भेज दिया गया है.

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि लास एंजिल्स से पहुंचे विमान में 24 और अबुधाबी से आए विमान में 23 खिलाड़ी थे.

 





Source link