Yamaha YZF R15 V3 – यामाहा की इस बाइक की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये है. कंपनी ने इस बाइक में 155 cc का इंजन दिया है. जो 18.3 Hp का पावर 14.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में आपको डबल डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टाॅयर मिलेंगे. डाइमेंशन के मामले में Yamaha YZF R15 V 3.0 की लंबाई 1,990 mm, चौड़ाई 725 mm, ऊंचाई 1,135 mm, व्हीबलेस 1,325 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, कुल वजन 142 किलो, सीट की ऊंचाई 815mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Yamaha YZF R15 V 3.0 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में स्विंगआर्म (लिंक सस्पेंशन) दिया गया है.
Bajaj Pulsar RS200- Bajaj Pulsar RS200 देश में मौजूद चुनिंदा 200cc फुली फेयर्ड बाइक्स में शामिल है. इसका इंजन 24.5hp पावर और 18.7Nm का टॉर्क पैदा करता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स है. Bajaj Pulsar RS200 की एक्स शोरूम कीमत 1.52 लाख रुपये से शुरू है. बाइक के फ्रंट में ड्युअल चैनल एबीएस और रियर में एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक सेटअप है.
TVS Apache RR 310- TVS Apache RR310 में 300cc BS6 इंजन दिया गया है. यह 34hp पावर और 27.3Nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ में स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स भी है. बाइक में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और विभिन्न राइडिंग मोड दिए गए हैं. बाइक के फ्रंट व रियर दोनों में एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है. TVS Apache RR310 की एक्स शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें: Renault की 5 E-TECH कार Tesla को देगी टक्कर, जानिए कब होगी लॉन्च
New Royal Enfield Himalayan – रॉयल एनफील्ड अपनी एडवेंचर बाइक Himalayan का नया एडिशन लॉन्च करने वाली है. इस बाइक को रॉयल एनफील्ड ने यूके डिस्ट्रीब्यूटर MotoGB कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया है. रॉयल एनफील्ड के अनुसार फिलहाल इस बाइक को यूके मे लॉन्च किया जाएगा. वहीं कंपनी इसे भारत में जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है. रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन बाइक में BS6 कंप्लायंट 411cc का सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. बाइक का इंजन 24.3bhp का पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
KTM RC 200 का अपडेट वर्जन – ऑस्ट्रिया की बाइक निर्माता कंपनी KTM भारत में अपनी RC200 स्पोर्ट्स बाइक का अपडेट वर्जन लॉन्च करने वाली है. इस बाइक को पिछले दिनों भारतीय सड़ाकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. केटीएम RC200 में खासा बदलाव किया है. जिसमें कंपनी ने बाइक को स्पोर्ट्स लुक देने के लिए नए ग्राफिक्स स्टिकर का यूज किया है. वहीं नई अपडेट केटीएम RC 200 में आपको पहले के मुकाबले ज्यादा पावरफुल डिस्क ब्रेक मिलेंगे. नई KTM RC 200 में आपको 199.5CC का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल इंजन मिलेगा. जो 24.6bhp की पावर 10,000rpm और 19.2Nm का पीक टाॅर्क जनरेट करेगा. वहीं इस बाइक में आपको 6 स्पीड गियरबाक्स मिलेगा. वहीं इसकी कीमत 2 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.