टिम पेन सिडनी टेस्ट के दौरान आलोचकों के निशाने पर आ गए थे (फोटो क्रेडिट: एपी )
ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने टिम पेन (Tim Paine) से कहा कि लाखों बच्चों के लिए अच्छा उदाहराण सेट करें, ऐसा न हो कि वे गलत काम की नकल करना शुरू कर दें.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 17, 2021, 8:18 AM IST
चैपल ने टिम पेन से कहा कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि टीम पर बल्ले और गेंद से बात करने का प्रभाव डालें और लाखों छोटे बच्चों के लिए एक अच्छा उदाहरण सेट करें. ऐसा न हो कि वे बच्चे अपने खेल के हीरों की सबसे बुरी प्रवृत्ति और काम की नकल करना शुरू कर दें. यही सबसे बड़ी विरासत होगी, जो आप छोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: शेन वॉर्न ने ऋषभ पंत के चश्मे का उड़ाया मजाक, ट्रोल होने पर देनी पड़ी सफाईIND vs AUS: नटराजन की गेंदबाजी के फैन हुए जहीर खान, कहा- जितनी उम्मीद की थी, उससे भी शानदार किया
ग्रेग चैपल ने अपने खुले पत्र के जरिए टिम पेन से कहा कि तीन साल पहले केपटाउन में हुई घटना के बाद आपने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की छवि को आगे बढ़ाने और साहस के साथ टीम की कमान संभाली और इसकी छवि को सुधारने में योगदान दिया. इसीलिए आग्रह करता हूं कि कप्तानी संभालने के बाद से आप जिस तरह से हैं, वैसे ही रहें. भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान टिम पेन ने काफी स्लेजिंग की थी. वहीं वह बल्ले से भी फ्लॉप रहे और विकेटकीपिंग में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. जिस वजह से हर तरफ उनकी आलोचना होने लगी थी.