IND VS AUS: रहाणे-पुजारा ने किया फैंस को निराश (साभार-एपी)
ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 44 रन पर अपना विकेट गंवा दिया था, तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल भी उनके नक्शे कदमों पर चलते नजर आए.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 17, 2021, 8:38 AM IST
खेल के तीसरे दिन मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने भी सेट होने के बाद अपना विकेट गंवाया. पुजारा 25, कप्तान अजिंक्य रहाणे 37 और मयंक अग्रवाल 38 रन बनाकर आउट हुए. इन तीनों बल्लेबाजों में से सिर्फ पुजारा अच्छी गेंद पर आउट हुए लेकिन अजिंक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल ने अपना विकेट गिफ्ट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया को दिया.
सबसे पहले पुजारा ने किया निराश
चेतेश्वर पुजारा ब्रिसबेन में भी बेहद संयमित अंदाज में अपनी पारी आगे बढ़ा रहे थे. उन्होंने कप्तान रहाणे के साथ टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था. इसके बाद ऐसा लगा कि पुजारा एक बार फिर टीम को अच्छी स्थिति में ले जाएंगे हालांकि ऐसा हुआ नहीं. पुजारा ने 39वें ओवर में हेजलवुड की गेंद पर एक बार फिर वही गलती की, जो वो इस सीरीज में करते आ रहे हैं. पुजारा ने हेजलवुड की बाहर जाती गेंद पर छेड़छाड़ की और टिम पेन ने आसान कैच लपक लिया.कप्तान रहाणे से नहीं थी ऐसी उम्मीद
अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट में शतक ठोक सभी भारतीय फैंस के मन में ये उम्मीद जताई थी कि वो ब्रिसबेन में भी वैसी ही पारी खेलेंगे. ब्रिसबेन का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है और रहाणे ने 37 रन भी बना लिये थे. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान ने मिचेल स्टार्क की 7वें स्टंप की गेंद से छेड़छाड़ की और वो अपना विकेट गंवा बैठे. हैरानी की बात ये है कि रहाणे इससे पहले भी दो बार स्टार्क की गेंद पर आउट होने से बचे थे, लेकिन उन्होंने तीसरी बार भी वही गलती की और वो बच ना सके.
IPL 2021: 16 फरवरी को हो सकता है मिनी ऑक्शन, खिलाड़ी इन दिन तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
IND vs AUS: नटराजन की गेंदबाजी के फैन हुए जहीर खान, कहा- जितनी उम्मीद की थी, उससे भी शानदार किया
मयंक अग्रवाल ने भी गिफ्ट में दिया विकेट
पिछले टेस्ट में ड्रॉप होने के बाद ब्रिसबेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए मयंक अग्रवाल के लिए रन बनाने का अच्छा मौका था. इस बल्लेबाज ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बना लिये थे लेकिन लंच के बाद जैसे ही वो मैदान पर उतरे उन्होंने हेजलवुड की छठे स्टंप की गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश की और स्मिथ ने उनका कैच लपक लिया. साफ है टीम इंडिया के 4 सीनियर बल्लेबाजों ने गिफ्ट के तौर पर अपना विकेट ऑस्ट्रेलिया को दिया है और इससे फैंस को निराशा के अलावा कुछ हाथ नहीं लगी.