IND VS AUS: जोश हेजलवुड ने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में झटके 5 विकेट (साभार-एपी)
भारत के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भारतीय लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों को जल्द आउट नहीं कर सके लेकिन कैच नहीं छूटते तो हालात कुछ और हो सकते थे.
हेजलवुड ने 57 रन देकर पांच विकेट चटकाये, उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हां, यह (शारदुल और वाशिंगटन के बीच) निश्चित रूप से महत्वपूर्ण साझेदारी है लेकिन फिर हमने उनके विकेट झटक लिये. मुझे लगता है कि जब स्कोर 200 रन पर छह विकेट था तो हमने सोचा कि हम वहां हावी थे लेकिन सच कहूं तो इन दोनों ने सचमुच शानदार बल्लेबाजी की. ‘
मौके नहीं गवाते तो कुछ और होती स्थिति-हेजलवुड
हेजलवुड ने कहा कहा, ‘हम शायद उस समय में अच्छी तरह से अपनी योजना को अमलीजामा नहीं पहना सके जैसा कि हम चाहते थे लेकिन हमें कुछ मौके मिले थे. उम्मीद करता हूं कि हम आगे इन मौकों का फायदा उठा सकेंगे लेकिन श्रेय इन दोनों (शारदुल और वाशिंगटन) को जाता है. उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे लगता है, इससे दिखता है कि यह विकेट काफी अच्छा है.’ हेजलवुड ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलिया ने दिन कुछ मौके गंवा दिये जिससे अंत में अंतर पैदा हो सकता था. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने फिर अच्छी गेंदबाजी की और हर किसी ने हमारा सहयोग किया. लेकिन कुछ मौकों पर चूक गये और मुझे लगता है कि कुछ मौके हमने बनाये थे. अगर हम इन मौकों को हासिल कर लेते तो इससे थोड़ा अंतर पैदा हो सकता था.’