नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और फाइनल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. तीसरे दिन भारत की उम्मीदें कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा से होंगी. बारिश के प्रभावित दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 307 रनों से पीछे है. क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा आठ और अजिंक्य रहाणे दो रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे दिन रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत करते हुए 74 गेंद में 44 रन बनाए. उन्हें नाथन लायन ने आउट किया. इससे पहले शुभमन गिल (सात) ने पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमाया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मार्नस लाबुशेन (108) के शानदार शतक की बदौलत 369 रन बनाए. उनके अलावा टिम पेन (50), कैमरन ग्रीन (47), मैथ्यू वेड (45) और स्टीव स्मिथ (36) ने उपयोगी पारियां खेली. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए हर हाल में यह टेस्ट मैच जीतना होगा जबकि भारतीय टीम को सिर्फ ड्रॉ की आवश्कता है.
Source link