ब्रिसबेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा मैदान में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल अब से कुछ ही देर में शुरू होगा.
दूसरे दिन टीम इंडिया ने गंवाए 2 विकेट
दूसरे दिन के टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 62 रनों पर दो विकेट था. लेकिन बारिश की वजह से टी के बाद मैच शुरू नहीं हो सका और दूसरा सेशन रद्द करना पड़ा. ऐसे में टीम इंडिया आज 62 रनों से खेलना शुरू करेगी.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 369 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे टेस्ट में अपनी पकड़ बना ली. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिाया ने 369 रन बनाए.
भारत की प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.
मैदान: गाबा, ब्रिसबेन