75 साल के बीएस चंद्रशेखर अस्पताल में भर्ती हैं (फोटो क्रेडिट: आईसीसी ट्विटर हैंडल )
बीएस चंद्रशेखर (bs chandrasekhar) इतिहास में उन दो टेस्ट क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जितने रन नहीं बनाए उससे ज्यादा विकेट झटके हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 18, 2021, 9:13 AM IST
वनडे में उनके नाम 3 विकेट हैं. चंद्रशेखर ने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने आखिरी टेस्ट 1979 में इसी टीम के खिलाफ खेला. वहीं एकमात्र वनडे मैच उन्होंने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के दूसरे टेस्ट क्रिकेटर
चंद्रशेखर इतिहास में उन दो टेस्ट क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिनके कुल रन से अधिक विकेट हैं. उन्होंने 58 टेस्ट की 80 पारियों में 167 रन बनाए. जबकि विकेट 242 लिए. रन बनाने से ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटरों में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के क्रिस मार्टिन का है. मार्टिन ने सन 2000 में द. अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. कुल 71 टेस्ट मैचों में उन्होंने 233 विकेट लिए, लेकिन महज 123 रन ही बना सके.यह भी पढ़ें :
अगले महीने हो सकती है महिला क्रिकेट की वापसी, इन 2 टीमों के साथ सीरीज कराने की कोशिश में बीसीसीआई
1972 में चंद्रशेखर को विजडन क्रिकेटर ऑफ ईयर चुना गया था. 2002 में उन्हें भारत के लिए सदी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन से सम्मानित किया गया था. वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली जीत के नायक रहे. उन्होंने 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में 38 रन देकर छह विकेट लिए थे. चंद्रशेखर के बारे में एक दिलचस्प बात यह है के वे एक हाथ से पोलियो ग्रसित थे. 70 के दशक में चंद्रशेखर, बिशन सिंह बेदी और श्रीनाथ वेंकटराघन की तिकड़ी भारत की गेंदबाजी रीढ़ मानी जाती थी.