IND vs AUS, 4th Test: अंपायर की नकल उतारते हुए कैमरे में कैद हुए रोहित शर्मा (PIC/Twitter)
IND vs AUS, 4th Test: गाबा में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा, रोहित अंपायर पॉल विल्सन (Paul Wilson) की नकल करते हुए कैमरे में कैद हुए. गाबा में दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद उन्होंने यह मिमिक्री की.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 18, 2021, 2:39 PM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अंपायर की भूमिका निभाते हुए भी देखा गया. इससे पहले इसी मैच के पहले दिन रोहित, चोटिल नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की जगह गेंदबाजी भी करते हुए नजर आए थे. रोहित आईपीएल 2020 में चोटिल होने की वजह से टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं जुड़ पाए थे. टेस्ट सीरीज शुरू होने पर वह ऑस्ट्रेलिया आए, लेकिन जरूरी क्वारंटीन पीरियड की वजह से तीसरे टेस्ट में ही टीम के साथ जुड़ पाए.
IND vs AUS: रोहित शर्मा ने क्रीज पर किया वही काम, जिसके लिए सिडनी में ट्रोल हुए थे स्मिथ
बेटी के जन्म के बाद विराट कोहली ने बदला अपना ट्विटर बायो, लिखी दिल छू लेने वाली बातगाबा में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा, रोहित अंपायर पॉल विल्सन (Paul Wilson) की नकल करते हुए कैमरे में कैद हुए. गाबा में दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद उन्होंने यह मिमिक्री की. वॉर्नर पारी के 26वें ओवर में उस समय 48 रन बनाकर खेल रहे थे. बाएं. हाथ के स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर ने उन्हें ट्रैप किया और वह विकेट के ठीक सामने पाए गए. वॉर्नर ने रिव्यू लिया और ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू गंवा दिया. जब तीसरे अंपायर ने भी वॉर्नर को आउट दे दिया तो रोहित वापस जाकर दोबारा गार्ड लेने लगे. उन्होंने विल्सन की तरफ देखते हुए अपनी उंगली उठाकर आउट का इशारा किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Lol don’t miss umpire RoBro pic.twitter.com/digMfegDiQ
— Enthala (@enthahotness) January 18, 2021
Rohit Sharma in this match so far😂😂😂😂BatsmanBowlerWicket keeperUmpire#AUSvsINDpic.twitter.com/Ddu4YkvIKK
— #Thalapathy65 (@mu_kh_esh) January 18, 2021
इस घटना के बाद रोहित शर्मा लंच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की नकल भी करते हुए कैमरे में कैद हुए. दरअसल, जिस तरह स्टीव स्मिथ को सिडनी में शैडो बैटिंग करते हुए देखा जाता है, उसी अंदाज में रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान शैडो बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, स्टीव स्मिथ पर इस दौरान ऋषभ पंत के गार्ड को खराब करने के आरोप लगे थे.