Ind vs Aus 4th Test, Day 4 Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू, क्रीज पर डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस

Ind vs Aus 4th Test, Day 4 Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू, क्रीज पर डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे और फाइनल टेस्ट में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की. शार्दुल ठाकुर (67) और डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर (62) की पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 के जवाब में 336 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 54 रनों की बढ़त है. मैच के चौथे दिन भारतीय टीम की कोशिश की होगी कि वह जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट दे. 2003 में खेले गए एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 33 रनों की बढ़त ली थी लेकिन दूसरी पारी में अजित अगरकर की अगुवाई ने भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम को 196 रनों पर समेट दिया था. भारत ने एडिलेड टेस्ट में 4 विकेट से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम 17 साल ब्रिसबेन में यह कारनामा दोहराना चाहेगी.

इससे पहले तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर 20 और मार्कस हैरिस एक रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने सुंदर और ठाकुर के बीच सातवें विकेट के लिए हुए 123 रनों की साझेदारी की बदौलत 336 रन बनाने में सफल रही. इनके अलावा रोहित शर्मा ने 44, मयंग अग्रवाल ने 38, अजिंक्य रहाणे ने 37, चेतेश्वर पुजारा ने 25 और ऋषभ पंत ने 23 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने पांच विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए हर हाल में यह टेस्ट मैच जीतना होगा जबकि भारतीय टीम को सिर्फ ड्रॉ की आवश्कता है.





Source link