India vs Australia 4th Test: Rohit Sharma ने उतारी Steve Smith की नकल, फैंस ने भी लिए मजे; देखें Viral Video

India vs Australia 4th Test: Rohit Sharma ने उतारी Steve Smith की नकल, फैंस ने भी लिए मजे; देखें Viral Video


ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट के चौथे दिन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर जारी है. जहां पहली पारी में भारत ने लगभग ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर मैच जीतने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा था. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बड़ा लक्ष्य रख, उस उम्मीद पर पानी फेरना चाहता हैं. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और कंगारुओं पर काफी हद तक दवाब बनाया.

रोहित शर्मा का मजेदार अंदाज

मैच के चौथे दिन एक बड़ा ही मजेदार किस्सा हुआ. कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बल्लेबाजी कर रहे थे. मैच में 1 मिनट का ब्रेक हुआ, उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाज पिच से बाहर खड़े थे. तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिच पर पहुंचे और बल्लेबाज की जगह खड़े हो गए. रोहित ने बैटिंग का दिखावा किया और स्टीव स्मिथ की नकल उतारी. ऐसा करने के बाद वो वहां से चले गए.

 

थोड़ी दूर खड़े स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का ध्यान इसपर गया और उन्होंने रोहित को ऐसा करते हुए देखा.

 

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसका खूब मजाक बना रहे हैं.

बता दें कि मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 369 रन बनाए. तीसरे दिन भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की साझेदारी किसी जीवनदान से कम नहीं साबित हुई. इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 336 रन बनाए.





Source link