ENG VS SL: इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में हराया (साभार-रूट इंस्टाग्राम)
गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका (Engalnd beat Sri Lanka) को 7 विकेट से हराया, कप्तान जो रूट बने मैन ऑफ द मैच
- News18Hindi
- Last Updated:
January 18, 2021, 3:37 PM IST
पहली पारी में दोहरा शतक ठोकने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि वो बेहद कम तैयारी के साथ श्रीलंका आए थे और इस तरह की जीत मिलने से वो बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों की मानसिकता से बहुत खुश हूं. मैं काफी इत्मीनान के साथ खेला. बड़ी पारियां नहीं खेल पाने के कारण आलोचना झेलने के बाद इस तरह की पारी खेलकर अच्छा लगा. थोड़ी तैयारी के साथ आकर इस तरह का प्रदर्शन प्रभावी है.’
इंग्लैंड का मकसद क्लीन स्वीप होगा
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच गॉल में ही खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट शुक्रवार से शुरू होगा और इंग्लैंड का मकसद सीरीज का क्लीन स्वीप करना होगा. वहीं मेजबान श्रीलंका चाहेगा कि वो दूसरे टेस्ट में वापसी कर टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराए. बता दें इंग्लैंड ने साल 2018 में भी श्रीलंका को 3-0 से हराया था. श्रीलंका दौरे के बाद इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है.IND VS AUS: शेन वॉर्न ने टी नटराजन पर जताया स्पॉट फिक्सिंग का शक, दिया विवादित बयान
खतरे में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
बता दें इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार पांचवां टेस्ट जीता है. किसी भी गैर एशियाई टीम ने कभी एशिया में लगातार 6 टेस्ट मैच नहीं जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया भी लगातार पांच टेस्ट जीतने का कारनामा कर चुका है. अब अगर इंग्लैंड गॉल में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी श्रीलंका को हरा देता है तो वो ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ देगा. (भाषा के इनपुट के साथ)