Syed Mushtaq Ali Tournament 2021: केदार जाधव की धीमी बल्लेबाजी, महाराष्ट्र हारा (साभार-इंस्टाग्राम)
आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Tournament 2021) पर हैं लेकिन इस टूर्नामेंट में सुरेश रैना और केदार जाधव जैसे स्टार खिलाड़ी अपनी टीमों को मैच नहीं जिता पा रहे.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 18, 2021, 6:52 PM IST
यूपी भी कर्नाटक से हारा
बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में यूपी को भी कर्नाटक से हार का सामना करना पड़ा. यूपी की ओर से खेल रहे सुरेश रैना 5 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए. यूपी ने 20 ओवर में 132 रन बनाए, जवाब में कर्नाटक ने लक्ष्य 3 गेंद पहले 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रेयस गोपाल ने 28 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. बता दें यूपी की टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में 5 में से 4 मैच गंवाए हैं. वहीं महाराष्ट्र भी 5 में से 1 ही मैच जीता है.
Syed Mushtaq Ali Tournament 2021: इशान किशन ने सुपरओवर में दिलाई टीम को जीत, रोमांचक मुकाबले में हारा हैदराबादपंजाब ने त्रिपुरा को हराया, मनदीप शतक से चूके
बेंगलुरू में ही खेले गए एक अन्य मैच में पंजाब ने त्रिपुरा पर 22 रनों से जीत हासिल की. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाए, कप्तान मनदीप सिंह ने 66 गेंदों में नाबाद 99 रनों की पारी खेली. गुरकीरत मान ने भी 63 रन बनाए. जवाब में त्रिपुरा की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन ही बना सकी. मिलिंद कुमार ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली.