नई दिल्ली. भारत ने गाबा टेस्ट जीतकर न मेजबान ऑस्ट्रेलिया की सीरीज जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारत ने न सिर्फ गाबा में, बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टेस्ट रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलिया को मात दी.
ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत से टीम इंडिया पर पैसों की बारिश होनी शुरू हो गई है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के बेजोड़ प्रदर्शन की सराहना करते हुए उसके लिए पांच करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 19, 2021, 4:58 PM IST
ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत से टीम इंडिया पर पैसों की बारिश होनी शुरू हो गई है. BCCI ने 5 करोड़ का बोनस देने का ऐलान किया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के बेजोड़ प्रदर्शन की सराहना करते हुए उसके लिए पांच करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की.
“The BCCI has announced INR 5 Crore as team bonus”- BCCI Secretary Mr @JayShah tweets.#TeamIndia pic.twitter.com/vgntQuyu8V
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में मिली शानदार जीत के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा, ‘हम सब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत से बेहद उत्साहित हैं. टीम के खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और उत्साह पूरे मैच के दौरान दिखा. उनका दृढ़ इरादा, धैर्य और दृढ़ संकल्प देखने लायक था. टीम को बधाई! आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’ ये जीत क्यों है ऐतिहासिक
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत ने इससे पहले साल 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 403 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल किया था. साल 2008 में चेन्नई में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 387 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में कामयाबी हासिल की थी. अब ब्रिस्बेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 328 रनों का लक्ष्य हासिल कर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. ब्रिस्बेन के मैदान पर किसी भी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया था.