बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक गहलोत पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत (Harsh Vijay Gehlot) पर जमकर निशाना साधा है. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस विधायक द्वारा किया गया दुर्व्यवहार अक्षम्य है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 19, 2021, 8:40 PM IST
सिंधिया ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार हमारी मातृशक्ति का अपमान किया जा रहा है. रतलाम की एक कर्त्तव्यनिष्ठ महिला अधिकारी के साथ कांग्रेस विधायक द्वारा किया गया दुर्व्यवहार अक्षम्य है, और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है!’
कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार हमारी मातृशक्ति का अपमान किया जा रहा है। रतलाम की एक कर्त्तव्यनिष्ठ महिला अधिकारी के साथ कांग्रेस विधायक द्वारा किया गया दुर्व्यवहार अक्षम्य है, और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 18, 2021
क्या है पूरा मामला
दरअसल, नए कृषि बिल के विरोध में विधायक ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी. ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक भड़क गए. एसडीएम खुद ज्ञापन लेने नहीं आई उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन लेने भेज दिया. इसी बात से विधायक नाराज हो गए और उन्होंने एसडीएम को बुलाने की मांग की. फिर जब एसडीएम कामिनी ठाकुर आईं तो विधायक ने उन पर भड़ास निकाल दी.
विधायक गहलोत ने कहा, ‘आप हमें कुछ समझते ही नहीं, मै विधायक हूं.’ विधायक ने एसडीएम से कहा कि आप महिला हैं पुरुष अधिकारी होता तो कॉलर पकड़कर देता ज्ञापन. अब विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.