सरकार को रिपोर्ट का इंतज़ार है. (सांकेतिक फोटो)
मध्य प्रदेश के वन मंत्री (Forest minister) विजय शाह (Vijay shah) ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट और लेपर्ड स्टेट होने के बाद अब गिद्ध और घड़ियाल की संख्या के मामले में भी देश में नंबर वन होने जा रहा है
- News18Hindi
- Last Updated:
January 19, 2021, 11:45 AM IST
मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट और लेपर्ड स्टेट होने के बाद अब गिद्ध और घड़ियाल की संख्या के मामले में भी देश में नंबर वन होने जा रहा है. इस मामले की रिपोर्ट आने के बाद मध्य प्रदेश गिद्ध स्टेट और घड़ियाल स्टेट का दर्जा भी हासिल कर लेगा. राज्य सरकार वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट के लिए पहले ही तीन पुरस्कार हासिल कर चुकी है.प्रदेश के 3 टाइगर रिजर्व एरिया वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट के लिए पुरस्कृत हो चुके हैं. और अब सरकार नए वन क्षेत्र विकसित कर वन्य जीवों का पुनर्वास करने की योजना बना रही है.
केंद्र को रिपोर्ट देना होगी
मध्य प्रदेश में पौधारोपण पर वन मंत्री ने कहा पौधारोपण के बाद वन विभाग को हर छह माह में भारत सरकार को रिपोर्ट देनी होगी. इसमें पौधों की जीवितता का प्रतिशत और पौधे की वृद्धि दर बताना होगी. इसी आधार पर किश्तों में राशि जारी होगी.बढ़ सकता है बजट
योजना के तहत संबंधित नदियों के दोनों किनारों से चार से पांच किमी दायरे में खाली वनभूमि पर पौधे रोपे जाएंगे. यदि इसके लिए विभाग को और राशि की जरूरत पड़ी, तो वह भी दी जाएगी. क्योंकि इन क्षेत्रों को टाइगर कॉरीडोर के रूप में विकसित करने की रणनीति है.
इनका कहना है
वन मंत्री विजय शाह ने कहा पांच नदियों के किनारे 40 हजार हेक्टेयर में पौधारोपण होना है. सभी जिलों से इसके प्रस्ताव बुलाए गए हैं.