टीम इंडिया की जीत पर PM मोदी ने दी बधाई, स्टेडियम में लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे

टीम इंडिया की जीत पर PM मोदी ने दी बधाई, स्टेडियम में लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे


जीत पर पीएम की बधाई

India vs Australia, 4th Test: ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 19, 2021, 2:00 PM IST

नई दिल्ली.  ब्रिसबेन के मैदान पर टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने बधाई दी है. उन्होंने टीम को मुबारकबाद देते हुए कहा है कि मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और जूनुन दिखा. बता दें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज़ जीत कर इतिहास रच दिया है. भारत ने आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया. जीत के सबसे बड़े हीरो रहे ऋषभ पंत. उन्होंने 89 रनों की नाबाद पारी खेली.

पीएम मोदी ने टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा, ‘हम सब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत से बेहद उस्ताहित हैं. टीम के खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और उत्साह पूरे मैच के दौरान दिखा. उनका दृढ़ इरादा, धैर्य और दृढ़ संकल्प देखने लायक था. टीम को बधाई! आपके भविष्य के के लिए शुभकामनाएं.’

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये टीम इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी जीत है.








Source link