पुलिस वाले ने राहगीर को सरेआम जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल

पुलिस वाले ने राहगीर को सरेआम जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल


पुलिस वाले ने राहगीर को सरेआम जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर शहडोल पुलिस(Shahdol Police) का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस वाला एक राहगीर को सरेआम तमाचा मारते दिख रहा है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 19, 2021, 10:37 PM IST

शहडोल. सोशल मीडिया पर शहडोल पुलिस(Shahdol Police) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस वाला एक राहगीर को सरेआम तमाचा मारते दिख रहा है. वायरल वीडियो शहडोल कोतवाली क्षेत्र के जेल बिल्डिंग के पास का है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी एक राहगीर को यातायात प्रभारी के मौजूदगी में मारते नजर आ रहा है और वह राहगीर सड़क के किनारे रहम की भीख मांग रहा है. दरअसल यातायात विभाग का वाहन अचानक यू टर्न लिया जिससे सामने से आ राह एक बाइक सवार उस यातायात वाहन से जा टकराया. यह बात यातायात वाहन के चालक पुलिस कर्मी को नागवारा गुजरी और उसने वाहन से उतरते ही पहले तो राहगीर से वाहन के टूटफूट के पैसे मांगने लगा, मना करने पर पुलिस कर्मी ने यातायात प्रभारी के सामने उसे पीटने लगा. जिसकी यह करतूत वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

पुलिस ने कही ये बात

एएसपी मुकेश वैश्य  ने कहा कि पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों का वीकली ऑफ फिर मिलेगा! कमलनाथ सरकार में शुरू होकर हुआ था बंद








Source link