वेब सीरीज तांडव पर एक्शन में सरकार : MP में दर्ज होगा केस, टेलिकास्ट पर लग सकता है बैन

वेब सीरीज तांडव पर एक्शन में सरकार : MP में दर्ज होगा केस, टेलिकास्ट पर लग सकता है बैन


कांग्रेस ने तांडव के प्रसारण के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया.

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (P C Sharma) ने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय क्या कर रहा है. यह वेब सीरीज कैसे चल गई. इसे सैंसर क्यों क्यों नहीं किया गया.पूरी गलती केंद्र की है.उन्होंने कहा बीजेपी (BJP) सिर्फ नाटक करती है.

भोपाल.वेब सीरीज तांडव (Tandav) पर शिवराज सरकार (Shivraj government) एक्शन में नजर आ रही है. कल से शुरू हुए हंगामे के बाद आज दूसरे दिन मध्य प्रदेश सरकार ने वेब सीरीज के खिलाफ केस दर्ज करने का ऐलान किया है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि प्रदेश में इस वेब सीरीज के टेलिकास्ट पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार किया जा सकता है.एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वेब सीरीज तांडव के मामले में केस दर्ज कराया जाएगा.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा-हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. उन्होंने कहा सरकार तांडव वेब सीरीज के टेलिकास्ट पर एमपी में प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर रही है. उन्होंने इस सीरीज के निर्माताओं और अभिनेताओं पर निशाना साधा. साथ ही कहा- केंद्र से वेब सीरीज पर नीति बनाने की मांग की जा रही है.

अखिलेश से मांगा जवाब
सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा.उन्होंने कहा जो भी विषय हिन्दू धर्म के खिलाफ होता है उस पर अखिलेश जैसे लोग तांडव करते है. इन फिल्मों के जरिये हिन्दू धर्म ही निशाने पर क्यों, तुष्टीकरण की बात करने वाले इसका जवाब अखिलेश दें.कांग्रेस ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया

तांडव जैसी वेब सीरीज के लिए पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने केंद्र की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. मध्यप्रदेश में web-series तांडव पर केस दर्ज करने के बयान पर पीसी शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय क्या कर रहा है. यह वेब सीरीज कैसे चल गई. इसे सेंसर क्यों क्यों नहीं किया गया.पूरी गलती केंद्र की है.उन्होंने कहा बीजेपी सिर्फ नाटक करती है.

यदि इच्छा शक्ति है तो फिर बीजेपी के नेताओं को बयान बाजी नहीं करना चाहिए.मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और केंद्र में भी.तो ऐसे में तत्काल एक्शन लेते हुए इस वेब सीरीज पर रोक लगानी चाहिए.उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस भी इस तरीके की वेब सीरीज का विरोध करती है.किसी भी तरीके से किसी भी धर्म का अपमान नहीं होना चाहिए.








Source link