Hindi News – Hyundai भारत में लॉन्‍च करने वाली है 3 धांसू कार, जानें कीमत और फीचर्स– News18 Hindi

Hindi News – Hyundai भारत में लॉन्‍च करने वाली है 3 धांसू कार, जानें कीमत और फीचर्स– News18 Hindi


नई दिल्ली. कोरोना संकट के दौरान ऑटो इंडस्‍ट्री (Auto Industry) को तगड़ा झटका लगा था. अब ये सेक्‍टर तेजी से संकट से बाहर निकलकर रफ्तार पकड़ रहा है. साल 2020 के अंत तक और नए साल में अब तक ऑटो सेक्‍टर की बिक्री व मैन्‍युफैक्‍चरिंग दोनों रफ्तार पकड़ रहे हैं. अब कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों के बीच फिर से कारोबारी मुकाबला शुरू हो गए है. ऐसे में दक्षिण कोरिया की कार मैन्‍युफैक्‍चरर हुंडई (Hyundai) भारतीय बाजार में कई धांसू कारें लॉन्च करने की तैयारी में है. इस क्रम में हुंडई इंडिया (Hyundai India) तीन नई कारें बाजार में पेश करने वाली है. आइए उन कारों की कीमत और फीचर्स (Prices and Features) के बारे में सबकुछ जानते हैं.

हुंडई इंडिया क्रेटा के 7-सीटर वेरिएंट को जून 2021 में लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 12 से 18 लाख रुपये के बीच रहेगी. इसकी लंबाई इस समय मौजूद हुंडई क्रेटा से 30 मिलीमीटर ज्‍यादा होगी. इसके अलावा इसका व्हीलबेस 20 मिमी ऊंचा होगा. इसमें स्लोपिंग रूफ की जगह फ्लैट रूफ मिल सकता है. वहीं, इसके पिछले हिस्‍से में भी काफी बदलाव हो सकते हैं. कंपनी इसे तीन इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है. इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS, 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp, और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा. इसके सभी लाइनअप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा. वहीं, इसमें 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प उपलब्‍ध कराया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- होंडा मोटरसाइकिल ने लॉन्‍च किया ग्रेजिया का स्पोर्ट्स एडिशन, जानें फीचर्स और कीमत

मारुति की अरटिगा को टक्‍कर देगी हुंडई की नई एमपीवी
मारुति सुजुकी की अरटिगा (Ertiga) को टक्कर देने के लिए हुंडई अपनी नई एमपीवी को उतार सकती है. हुंडई की आने वाली नई कॉम्पैक्ट एमपीवी नेक्‍स्‍ट-जेनरेशन एन3 प्लेटफॉर्म पर काम करेगी. हालांकि, अभी इसकी कोई भी जानकारी नहीं है कि इसे कितने इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. वहीं, इसके भारत में लॉन्चिंग के समय को लेकर भी अभी असमंजस की स्थिति है. हालांकि, कीमत को लेकर अनुमान है कि इसे 9 से 14 लाख रुपये के बीच भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Gold Price Today: गोल्‍ड की कीमतों में आई तेजी, चांदी भी हुई महंगी, फटाफट देखें नई कीमतें

7 से 8 सीट के साथ लॉन्‍च होगी Hyundai Palisade

हुंडई की Palisade प्रीमियम एसयूवी होगी, जिसे कंपनी 7 या 8 सीट के साथ लॉन्च कर सकती है. इस कार की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री शुरू हो चुकी है. कंपनी इसे अगले साल यानी 2022 में लॉन्च करेगी. इसकी कीमत 35 से 45 लाख रुपये के बीच होगी. इसकी लंबाई 4,980 मिमी, चौड़ाई 1,975 मिमी और ऊंचाई 1,750 मिमी है. वहीं, इसका व्हीलबेस 2,900 मिमी है. कंपनी इसे भारत में दो इंजन में उतार सकती है. इसमें 3.8-लीटर का वी6 डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन 291bhp की मैक्सिमम पावर और 355Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 291bhp की मैक्सिमम पावर और 355Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मल्टी-प्लेट टॉर्क कनवर्टर मिलेगा.



Source link