Ind vs Aus: अर्धशतक जड़ने के बावजूद इस अनचाहे रिकॉर्ड से नहीं बच पाए चेतेश्‍वर पुजारा

Ind vs Aus: अर्धशतक जड़ने के बावजूद इस अनचाहे रिकॉर्ड से नहीं बच पाए चेतेश्‍वर पुजारा


चेतेश्‍वर पुजारा ने अपने टेस्‍ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक जड़ा (फोटो क्रेडिट: एपी )

चेतेश्‍वर पुजारा (cheteshwar pujara) ने ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट के पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी में 56 रन बनाए, मगर इसके साथ ही उन्‍होंने अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 19, 2021, 12:48 PM IST

नई दिल्‍ली. भारत के अनुभवी बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा ((cheteshwar pujara) ) ने मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्‍ट के पांचवें दिन अर्धशतकीय पारी खेली. उन्‍होंने 211 गेंदों पर 56 रन बनाए. इस दौरान उन्‍होंने 7 चौके जड़े. हालांकि अर्धशतक लगाने के बावजूद वह एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम होने से खुद को नहीं बचा पाए. पुजारा चौथे टेस्‍ट की चौथी पारी में 103 बॉल खेलकर पहली बाउंड्री लगाई थी. 4 टेस्ट की सीरीज में उन्होंने तीसरी बार 100 से अधिक गेंद खेलकर पहली बाउंड्री जड़ी. एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 148वीं गेंद पर पहली बाउंड्री लगाई थी. जबकि सिडनी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 101वीं बॉल पर पहली बाउंड्री जड़ी थी.

ऑस्‍ट्रेलिया के इस दौरे पर पुजारा ने 33.87 की औसत से महज 271 रन ही बनाए. जबकि 2018- 2019 में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए थे. पुजारा ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्‍यादा बार 200 या उससे अधिक गेंदों की पारी खेलने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने 9 बार ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 200 या उससे अधिक गेंदों की पारी खेली. इस लिस्‍ट में 8 बार के साथ सुनील गावस्‍कर दूसरे, सचिन तेंदुलकर 7 बार के साथ तीसरे और विराट कोहली 6 बार के साथ चौथे स्‍थान पर है.

यह भी पढ़ें : 

IND vs AUS: ऋषभ पंत का कमाल, तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्डIND vs AUS: ब्रिस्बेन में 5 कैच लपक रोहित शर्मा ने की द्रविड़-श्रीकांत की बराबरी

ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट में भारत की दूसरी पारी में पुजारा ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पुजारा ने ब्रिस्‍बेन में 196 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जो उनके टेस्‍ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है. इससे पहले उन्‍होंने 10 दिन पहले ही अपने टेस्‍ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक जड़ा था, जिसे उन्‍होंने मंगलवार को तोड़ दिया. पुजारा ने 10 दिन पहले 174 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. पुजारा ने जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 173 गेंदों पर और 8 दिन पहले ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 170 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था.








Source link