India vs Australia 2020: ऋषभ पंत ने क्यों कहा- टीम इंडिया घर से ले जाएगी (साभार-एपी)
India vs Australia: ऋषभ पंत (Risbah Pant) ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई, भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार दूसरी बार कब्जा किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 19, 2021, 2:40 PM IST
पंत के इस प्रदर्शन के बाद उनके आलोचकों के भी मुंह बंद हो गए. पंत की विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी पर अकसर सवाल खड़े होते हैं लेकिन बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने ब्रिसबेन टेस्ट में दिखाया कि आखिर क्यों वो इतने खास हैं. पंत की पारी देख पूर्व क्रिकेट अजय जडेजा बेहद खुश हुए. उन्होंने पंत का एक किस्सा फैंस के साथ साझा किया.
जब पंत बोले- घर से उठाएगी टीम इंडिया
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कमेंट्री कर रहे अजय जडेजा ने बताया कि कैसे वो ऋषभ पंत की सोच के बहुत बड़े फैन हैं. अजय जडेजा ने कहा, ‘साल 2016-17 में ऋषभ पंत को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली तो मैंने उन्हें कहा कि कोई बात नहीं, आप और ज्यादा मेहनत करो. इसपर पंत के जवाब ने मुझे दंग कर दिया. पंत ने कहा कि अगर टीम इंडिया को मेरी जरूरत होगी तो वो मुझे घर से उठाकर ले जाएगी.’IND VS AUS: ऋषभ पंत बोले-टीम इंडिया मुझे मैच विनर समझती है, ब्रिसबेन में साबित किया
बड़े मैच विनर हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत की ये बात साफ-साफ ये दर्शाती है कि उन्हें खुद पर बहुत भरोसा है. पंत ने ब्रिसबेन में ऐतिहासिक जीत के बाद भी कहा कि टीम इंडिया उन्हें एक मैच विनर के तौर पर देखती है और वो हर दिन यही सोचते हैं कि वो कैसे टीम को मैच जिता सकते हैं. ब्रिसबेन में ऋषभ पंत ने खुद को साबित किया. मुश्किल पिच पर पंत ने जिस तरह की पारी खेली है उसे कई सालों तक याद रखा जाएगा.