ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट में आखिरी दिन शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया का हर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर चढ़कर खेला. शुभमन गिल की बात करें या फिर पुजारा की, भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया.
पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बल्ले का दम दिखाया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वह सबसे तेजी से 1000 रन पूरा करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं.
पंत (Rishabh Pant) ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की हैं. पंत ने पैट कमिंस की गेंद पर चौका मारकर अपने 1000 रनों का आंकड़ा पूरा किया.
23 साल के पंत (Rishabh Pant) ने यहां तक पहुंचने में 27 पारियां लीं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नाम था, जिन्होंने 32 टेस्ट पारियों में 1000 रन पूरे किए थे.
पंत ने (Rishabh Pant) भारत के लिए 16 वनडे और और 28 टी-20 मैच खेले हैं जिनमें क्रमश: 374 और 210 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया ने दिखाया दम
ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 328 रनों का लक्ष्य रखा था. जहां टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी चोटिल है और मुकाबले का हिस्सा नहीं है, लग रहा था की भारत के लिए ये लक्ष्य भेदना टेड़ी खीर है. लेकिन मैच के आखिरी दिन टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया.
शुभमन गिल ने 146 गेंदो पर 91 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं पुजारा ने 211 गेंदों में 56 रन बनाए. इसके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जोरदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया.