बैतूल : 13 साल की किशोरी को रेप के बाद ज़िंदा दफनाया, पत्थर और कांटों में दबी मिली लड़की की हालत नाज़ुक

बैतूल : 13 साल की किशोरी को रेप के बाद ज़िंदा दफनाया, पत्थर और कांटों में दबी मिली लड़की की हालत नाज़ुक


बच्ची गंभीर हालत में नागपुर में भर्ती है. (सांकेतिक तस्वीर)

रेप के बाद आरोपी ने किशोरी के ऊपर पत्थर और कांटे पटकर दबा दिया था. लड़की को फौरन घोड़ाडोंगरी और फिर वहां से बैतूल (Betul) और नागपुर रैफर कर दिया गया. उसकी हालत नाज़ुक लेकिन स्थिर बनी हुई है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 20, 2021, 12:31 PM IST

बैतूल. बैतूल ज़िले में दिल दहलाने वाला वाकया हुआ. यहां एक 13 साल की किशोरी के साथ रेप (Rape) के बाद उसे ज़िंदा दफना दिया गया. लेकिन समय रहते परिवार वालों ने अपनी बेटी को ढूंढ़ निकाला. लड़की गंभीर हालत में अब अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.आरोपी सुशील वर्मा को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है.

खेत मालिक ने किया रेप
बैतूल में एक बार फिर देश और समाज को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. हैवानियत की ये घटना बैतूल ज़िले के सारनी थाना क्षेत्र की है.इस बार दरिंदगी का शिकार बनी 13 साल की एक मासूम बच्ची. बच्ची रात के वक्त खेत पर मोटर बंद करने आयी थी. उसी दौरान खेत मालिक 45 साल के सुशील वर्मा ने उसे अकेला पाकर दबोच लिया और पास से गुजर रहे नाले में ले जाकर बच्ची से रेप किया. उसके बाद बच्ची को मरा समझकर उसके ऊपर पत्थर और कांटे पटक कर वहीं दफना दिया. वो लड़की को मरा समझकर घर लौट गया.

ऐसे मिली बेटीजब देर तक बच्ची घर नहीं लौटी तो पिता और परिवार वाले उसे ढूंढ़ने निकले. वो खेत पर पहुंचे तो पास के नाले में उसे उन्हें किसी के कराहने की आवाज़ आयी. वो फौरन नाले की ओर लपके. जैसे ही परिवार वालों ने पत्थर हटाए उसके नीचे उनकी बच्ची बेहोशी की हालत में लहुलुहान दबी मिली. उसके चेहरे सहित पूरे शरीर पर गहरी चोट थीं.

हालत नाज़ुक
बच्ची की हालत बेहद गंभीर थी. उसे फौरन घोड़ाडोंगरी और फिर वहां से बैतूल और नागपुर रैफर कर दिया गया. बच्ची इस समय नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत नाज़ुक लेकिन स्थिर बनी हुई है. आरोपी सुशील वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली के निर्भया कांड के जख्म को हरा कर दिया है. स्थानीय लोग आरोपी को फांसी की सज़ा देने की मांग कर रहे हैं.








Source link