IND VS AUS: मोहम्मद सिराज ने टेस्ट सीरीज में 13 विकेट लिए (साभार-एपी)
India vs Australia: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के भाई इस्माइल ने सिराज के प्रदर्शन का श्रेय विराट कोहली (Virat Kohli) और आरसीबी को दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 20, 2021, 9:13 AM IST
सिराज के भाई इस्माइल ने कहा, “विराट कोहली ने सिराज को बहुत समर्थन दिया. जब वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था तब भी आरसीबी ने उसका साथ दिया. उसे रिटेन किया और भरोसा जताया. मैं सिराज इस प्रदर्शन के लिए विराट भाई और आरसीबी को क्रेडिट देता हूं.”
इस्माइल ने कहा, “मेरे मरहूम वालिद का ख्वाब था कि सिराज भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले. वह उसे नीली और सफेद जर्सी में देखना चाहते थे और उनका यह सपना पूरा हो गया.” उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की यह बड़ी उपलब्धि है. सिराज ने अब्बा का सपना पूरा कर दिया. हमें खुशी है कि वह जीत में योगदान दे सका. उन्होंने कहा, “हमने घर में कोई जश्न नहीं मनाया लेकिन सोसाइटी के लोगों और हैदराबाद ने जश्न की तैयारी की है.”
यह भी पढ़ें:ऋषभ पंत की ऐतिहासिक पारी पर बोले वीरेंद्र सहवाग-आज से ब्रिसबेन का नाम पंत नगर
बता दें कि सिराज के पिता मोहम्मद गौस का 20 नवंबर को निधन हो गया था. इसके एक सप्ताह पहले ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी और कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सिराज अंतिम संस्कार के लिए लौट भी नहीं सके. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा.