शुभमन गिल टेस्ट मैच की चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर है. (PIC: AP)
India vs Australia: शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ करीब 52 की औसत से 259 रन बनाए.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 20, 2021, 11:51 AM IST
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में शुभमन के पिता ने कहा, “शुबी को बहुत विश्वास था कि भारत मैच जीतने जा रहा है क्योंकि विकेट अच्छा था. गिल ने मुझसे वादा किया था कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और भारत को जीत दिलाने में मदद करेंगे.” लखविंदर सिंह गिल ने जीत का जश्न अपनी पत्नी केरीट गिल के साथ मोहाली स्थित घर में मनाया. पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले गिल परिवार पूरी रात प्रार्थना करता रहा.
शतक से चूके शुभमन गिल
शुभमन ने 148 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 91 रनों की पारी खेली. जब वह शतक से सिर्फ नौ कदम दूर थे तो उन्हें नाथन लायन ने आउट कर दिया. लखविंदर सिंह गिल ने कहा, “अच्छा होता अगर ब्रिसबेन में शुभमन ने शतक बनाया होता.वह पूरी पारी में लय में दिख रहा था. भारत ने मैच जीतकर लाखों लोगों को दिल जीता है. अंत में ऋषभ पंत ने भी अच्छा काम किया.” पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन के बाद मेलबर्न में खेले दूसरे टेस्ट मैच में गिल को डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने पहले मैच में 45 और नाबाद 35 रनों की पारी खेली. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में वह पहला अर्धशतक जड़ने में सफल रहे. गिल ने तीन टेस्ट मैचों में करीब 52 की औसत के 259 रन बनाए.यह भी पढ़ें:
ऋषभ पंत की ऐतिहासिक पारी पर बोले वीरेंद्र सहवाग-आज से ब्रिसबेन का नाम पंत नगर
पूर्व भारतीय गेंदबाज और पंजाब की तरफ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले आखिरी खिलाड़ी विक्रम राजवीर सिंह ने भी शुभमन के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा, “गिल के टेस्ट करियर की शुरुआत शानदार रही. वह आत्मविश्वास से भरा हुआ लग रहा था. उसने भारत के लिए अब कुछ सालों के लिए ओपनिंग स्लॉट बुक कर लिया है और उसका भविष्य उज्ज्वल है. आने वाले वर्षों में वह भारत के लिए बड़ी जीत हासिल करने जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई बाउंसी विकेटों पर तेज गेंदबाजों को पार पाना और उनपर हावी होना आसान नहीं है, लेकिन शुभमन ने धैर्य दिखाया है. वह भारतीय टीम में लंबे समय तक रहने वाला है.”