भ्रष्टाचार के लिए संपर्क किए जाने की सूचना नहीं देने पर शाकिब अल हसन पर सालभर का प्रतिबंध लगाया गया था (PC: Shakib al hasan Instagram)
शाकिब अल हसन (Shakib al hasan) ने आईसीसी के एंटी करप्शन यूनिट के तीन नियमों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार कर ली थी, जिसके बाद उन पर बैन लगाया गया
- News18Hindi
- Last Updated:
January 20, 2021, 3:38 PM IST
सालभर के बैन के बाद शाकिब ने बुधवार को मैदान पर धमाकेदार वापसी की. उन्होंने 1.09 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए महज 8 रन पर ही 4 विकेट ले लिए. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंके. आंद्रे मैक्ग्राथी, कप्तान जेसन मोहम्मद, नक्रुमाह बोनेर और एल्जारी जोसेफ शाकिब के शिकार बने. शाकिब की घातक गेंदबाजी की बदौलत पहले वनडे में वेस्टइंडीज महज 122 रन पर ही सिमट गई.
यह भी पढ़ें :
Ind vs Eng: दो ग्रुप में भारत दौरे पर आएंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर्स! जानिए पूरा मामलासुरेश रैना को IPL 2021 के लिए रिटेन करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, धोनी की कप्तानी में खेलेंगे!
पिछले साल की थी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी
33 साल के शाकिब का बैन तो पिछले साल अक्टूबर में ही खत्म हो गया था. इसके बाद उन्होंने नवंबर में बंगबंधु टी20 कप घरेलू टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने का मौका उन्हें इस साल मिला. शाकिब पर जिस मामले को लेकर कार्रवाई की हुई, वो 2018 साल का है. तब एक मैच से पहले बुकी ने शाकिब से संपर्क साधा था. नियमों के तहत इस तरह का कोई भी ऑफर मिलने के तुरंत बाद खिलाड़ी को आईसीसी को ये सूचना देनी होती है, लेकिन शाकिब ने ऐसा नहीं किया. ऐसे में ये माना गया कि बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने ये बात जानबूझकर छिपाई.