Hero Motocorp- हीरोमोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है. हीरोमोटोकॉर्प 2021 के जनवरी साल के शुरू होते ही अपनी पॉपुलर बाइक्स Xtreme 160R,Hero Splendor Plus,HF Deluxe,Hero Glamour,Hero Xpulse 200T पर 7500 रुपये की छूट के ऑफर दे रही है. आप इन बाइक्स को अपने क्रेडिट कार्ड से या मात्र 3500 रुपये जमा करवा कर अपने घर ला सकते हैं.
Tvs मोटर इंडिया की बाइक पर छूट- Tvs की बाइक्स अपने एवरेज को लेकर हमेशा पॉपुलर रहती हैं. जहां बात हो Apache जैसी रेसिंग बाइक की हर कोई चाहता है कि उसके पास एक Apache बाइक हो साल की शुरुआत में ही Tvs ने Apache, Jupiter, Scooty Pep Plus, Scooty Zest 110 and NTorq 125 पर 6500 रुपये तक के डिस्काउंट दे रहा है. इन Tvs बाइक्स को आप प्रतिमाह 1400 रुपये की ईएमआई पर घर ला सकते हैं.
Honda मोटर इंडिया- हीरो मोटोकॉर्प और Tvs बाइक्स की तर्ज पर होंडा अपनी बाइक और स्कूटर पर भारी-भरकम छूट दे रहा है. होंडा अपनी इंजन की क्षमता को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. Honda Livo CD 110, CD 110,Dream Activa 6G, DO Scooters पर 7000 रुपये की छूट देने के साथ 3 महीने की ईएमआई पर 50 % का डिस्काउंट भी दे रही हैं.
यह भी पढ़ें: TVS लाई Jupiter का नया मॉडल, सिर्फ 10,999 रुपये में ले जाइए घर, जानें क्या है कीमत
Bajaj का ऑफर- बजाज अपने रेसिंग बाइक्स Pulsar को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. बजाज की Pulsar बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली रेसिंग बाइक में से एक है. बजाज भी नए साल की शुरुआत में अपनी बाइक और स्कूटर पर भारी भरकम छूट के ऑफर दे रही है. बजाज अपनी बाइक्स CT 100, Pulsar, Avenger Cruise, platina पर 5500 रुपए की छूट दे रही है. इसी के साथ बजाज कंपनी आने वाले 3 महीनों की ईएमआई पर 75% तक डिस्काउंट ऑफर भी उपलब्ध है. आप बजाज बाइक्स को मात्र 3500 रुपए की डाउन पेमेंट घर ला सकते है.