दूसरी ओर कंपनी ने 1.0 लीटर वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. सेल्टॉस एनीवर्सरी एडिशन की कीमत 11,000 रुपये बढ़ी है. किआ कार्निवाल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया. किआ कार्निवल MPV 7,8,9 सीट लेआउट के साथ आती है और इसकी कीमत 24.95 लाख रुपये से 33.95 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें: Uber और Lenskart ने शुरू की नई पहल, सड़क सुरक्षा के लिए करेंगे फ्री Eye Test
Kia Sonet 2019 में हुई थी लॉन्च – किआ की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 2019 अगस्त में लॉन्च हुई थी. जिसमें कंपनी ने 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया था. इसके अलावा कंपनी ने कार में Bose का 7 स्पीस्कर सिस्टम दिया. वहीं किआ ने इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स स्मार्टवॉच कनेक्टेड कार जैसे शानदार फीचर्स दिए थे.
Kia Sonet का इंजन- किआ मोर्ट्स ने इस कार को 3 इंजन ऑप्शन में बाजार में पेश किया था. इसके अलावा इस कार के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT और 6 स्पीड iMT का ऑप्शन मिलता है. किआ सॉनेट GT Line को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरियंट्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: TVS लाई Jupiter का नया मॉडल, सिर्फ 10,999 रुपये में ले जाइए घर, जानें क्या है कीमत
Kia Seltos के फीचर्स- फीचर्स की बात करें तो इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, यूवीओ कनेक्टेड एयर प्यूरीफायर, बोस के प्रीमियम स्पीकर्स, हेड बोर्ड, रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिनकी वजह से ग्राहक इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे हैं.
Kia Seltos का इंजन- एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रिय कार किआ सेल्टॉस में तीन इंजन ऑप्शंस मिलते हैं. डीजल वेरिएंट में 1493cc का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 4000 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm का 250 टॉर्क जेनरेट करता है. यह डीजल इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन में उपलब्ध है.