कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. बैंटन के साथ-साथ केकेआर ने क्रिस ग्रीन, सिद्धेश लाड, निखिल नाइक, एम सिद्धार्थ और हैरी गुर्ने को भी रिलीज कर दिया है. केकेआर ने अपने अधिकतर खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आईपीएल 2020 के बीच में केकेआर की कप्तानी छोड़ने वाले दिनेश कार्तिक भी टीम के साथ बने हुए हैं.
IPL 2021: RCB ने कोहली, सिराज सहित 12 स्टार खिलाड़ियों को किया रिटेन, जानिए कौन हुआ बाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों को किया है रिटेन-ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, नीतिश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन
पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम सिफर्ट.
IPL 2021: कैरी-पॉल समेत 6 खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिलीज, देखें लिस्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों को किया है रिलीज-
टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, सिद्धेश लाड, निखिल नाइक, एम सिद्धार्थ, हैरी गुर्ने.
बता दें कि केकेआर ने आईपीएल 2020 के ऑक्शन में पैट कमिंस के रूप में इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी को खरीदा था. उन्होंने कमिंस पर 15.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च की थी. इसके साथ ही केकेआर ने पिछले सीजन में कुल 8 खिलाड़ी खरीदे थे.