IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज , जानें किसे रखा बरकरार

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज , जानें किसे रखा बरकरार


सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया (फोटो-@SunRisers)

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने मुख्‍य ग्रुप को रिटेन किया. टीम में पर्स में अब 10.75 करोड़ रुपये हो गए हैं.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 20, 2021, 6:59 PM IST

नई दिल्‍ली. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले अपने 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इससे अब टीम के पर्स में 10.75 करोड़ रुपये हो गए हैं. हैदराबाद ने अपनी टीम से ज्‍यादा छेड़छाड़ नहीं की. उसने बिली स्‍टानलेक , फैबियन एलन, बवांका संदीप, संजय यादव और पृथ्‍वी राज को रिलीज कर दिया. जबकि टीम के स्‍टार खिलाड़ी केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर आदि को रिटेन किया

रिटेन खिलाड़ी: केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, समद, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, मिचेल मार्श, विजय शंकर, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्‍स गोस्‍वामी, थम्‍पी और जेसन होल्‍डर

रिलीज खिलाड़ी: बिली स्‍टानलेक , फैबियन एलन, बवांका संदीप, संजय यादव, पृथ्‍वी राज








Source link