IPL 2021: हरभजन के बाद CSK ने छोड़ा पीयूष चावला का साथ

IPL 2021: हरभजन के बाद CSK ने छोड़ा पीयूष चावला का साथ


सीएसके ने पीयूष चावला को रिलीज कर दिया है (CSK/Twitter)

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने हरभजन सिंह के बाद पीयूष चावला का साथ भी छोड़ दिया है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 20, 2021, 6:25 PM IST

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बाद पीयूष चावला (Piyush Chawla) का साथ भी छोड़ दिया है. पीयूष चावला आईपीएल 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे. सीएसके ने अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला को 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

पीयूष चावला ने 2019 में 13 मैच खेले थे और 8.96 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च कर महज 10 विकेट लिए थे. वहीं, यूएई में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में चावला ने 7 मैचों में 9.09 की इकोनॉमी से 6 विकेट झटके थे. आईपीएल में अबतक पीयूष चावला के नाम 164 मैचों में 156 विकेट दर्ज हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने पीयूष चावला को धन्यवाद दिया है.








Source link