MP News Live Updates: भिंड में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान, घर में चल रहा था सिंथेटिक दूध-घी का कारोबार

MP News Live Updates: भिंड में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान,  घर में चल रहा था सिंथेटिक दूध-घी का कारोबार


भिंड.भिंड में बड़ी मात्रा में सिंथेटिक दूध और मावा ज़ब्त किया गया.पुलिस और फूड डिपार्टमेंट की टीम ने यहां के पढ़ोरा गांव में एक मकान पर छापा मारा तो वहां बड़ी मात्रा में सिंथेटिक दूध-घी बनाने की सामग्री और 150 किलो मिलावटी मावा रखा मिली. पुलिस ने ये मिलावटी कारोबार करने वाले राजपत नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की.भिंड जिले में मिलावट खोरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.रौन थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध 420, 272,273 ipc की धारा में मामला दर्ज किया है.

भोपाल.भोपाल के बहुचर्चित हाई प्रोफाइल नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण केस की पीड़ित एक लड़की की हालत नाज़ुक बनी हुई है. इस केस का मुख्य आरोपी भोपाल का एक अखबार मालिक प्यारे मियां है. पीड़ित 5 लड़कियों को उसके चंगुल से छुड़ाकर बालिका गृह में भेजा गया था. यहां एक लड़की ने नींद की गोलियां खा ली थीं. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ती गयी. लड़की को हमीदिया अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.

मुरैना (Morena) में आज कांग्रेस किसान महापंचायत (Kisan mahapanchayat) कर रही है. इस महापंचायत में पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शामिल होंगे. उनके साथ कांग्रेस के सीनियर लीडर्स पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह, एनपी प्रजापति समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता होंगे. इस किसान महा पंचायत किसानों की समस्याओं पर मंथन होगा. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि किसान महापंचायत के जरिए किसानों को जागरुक किया जाएगा.

बीजेपी का तंज
इस किसान महापंचायत पर बीजेपी नेता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा. वो बोले कांग्रेस के नेता ट्रैक्टर कम सोफा वाले नेता ज्यादा हैं.कमलनाथ और उनके नेता एक भी दिन दिल्ली की सड़क पर बैठने नहीं गए. यहां अराजकता का माहौल कैसे पैदा हो जाए यह करना चाहते हैं. यह चाहते हैं किसान उग्र हो जाएं. इनका एक ही फंडा है और उसके बाद पूरे देश में निकलेंगे कि भाजपा ने क्या कर दिया. यह कुछ नहीं कर सकते. सिर्फ दूसरे की आग पर रोटियां सेकना चाहते हैं.

कांग्रेस का पलटवार
बीजेपी के तंज का कांग्रेस ने जवाब दिया. पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने कहा-यह ऐतिहासिक किसान महापंचायत है. खाट पर किसान बैठेंगे. मंच पर नेता खाट पर बैठकर किसानों को संबोधित करेंगे. तीन काले कानून को के खिलाफ मध्य प्रदेश का किसान भी खड़ा हो गया है. इस खाट पंचायत में जो भी प्रस्ताव पास होंगे. उन्हें किसान तक पहुंचाया जाएगा. दिल्ली की बॉर्डर के पास प्रदर्शन स्थल है, इसलिए महापंचायत वहीं पर बुलाई गई है.





Source link