हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने और धमाकेदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब अपने गृह नगर हैदराबाद पहुंच चुके हैं. काफी दिनों बाद सिराज अपने परिवार के साथ नजर आए.
मरहूम अब्बू की क्रब पर पहुंचे
हैदराबाद आने के बाद मोहम्मद सिराज ने अपने पिता मोहम्मद गौस की कब्र की पहुंचे. यहां आकर सिराज काफी इमोशनल ह गए. पिता की कब्र पर उन्होंने फातेहा पढ़ा और उन्हें याद किया.
नवंबर में हुआ इंतकाल
जब सिराज ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे तब उनके पिता मोहम्मद गौस का इंतकाल हो गया था. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया और जनाजे में शामिल नहीं हो सके.