Bajaj Auto ने पेश किया तिमाही के नतीजे, मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 1,556 करोड़ रुपये रहा

Bajaj Auto ने पेश किया तिमाही के नतीजे, मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 1,556 करोड़ रुपये रहा


साल दर साल आधार पर बजाज ऑटो EBITDA 26.5 फीसदी बढ़ी है जो पिछले साल की 1,367.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,730 करोड़ रुपये रहा है.

वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की आय 16.6 फीसदी बढ़कर 8,910 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.



  • Last Updated:
    January 21, 2021, 3:39 PM IST

नई दिल्ली. वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो का मुनाफा 23.4 फीसदी बढ़कर 1,556.3 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,261.6 करोड़ रुपये रहा था.

वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 16.6 फीसदी बढ़कर 8,910 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जो कि पिछले साल की तीसरी तिमाही में 7,639.7 करोड़ रुपये रही थी. साल दर साल आधार पर बजाज ऑटो EBITDA 26.5 फीसदी बढ़ी है जो पिछले साल की 1,367.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,730 करोड़ रुपये रहा है. वहीं EBITDA मार्जिन 17.9 फीसदी से बढ़कर 19.4 फीसदी पहुंच गया है.

Bajaj Finserv का शुद्ध मुनाफा 15% बढ़कर 1,290 करोड़ रुपये रहा
वहीं, बजाज फिनसर्व ने दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान अपना एकीकृत शुद्ध मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 1,290 करोड़ रुपये होने की सूचना दी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि में 1,126 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था. बजाज फिनसर्व ने एक बयान में कहा कि कंपनी की कुल आय बढ़कर 15,960.72 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 14,561 करोड़ रुपये थी.ये भी पढ़ें- BSE Sensex पहली बार रिकॉर्ड 50,000 के पार पहुंचा, 10 महीने में 25 हजार अंकों की तेजी

बजाज फिनसर्व, बजाज समूह के विभिन्न वित्तीय सेवाओं के कारोबार करने वाली कंपनियों की धारक (होल्डिंग) कंपनी है. बजाज फाइनेंस लिमिटेड में कंपनी की 52.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह दो गैर-सूचीबद्ध बीमा कंपनियों बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस में भी 74 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है.

बजाज फाइनेंस के मुनाफे में गिरावट
इस तिमाही के दौरान, बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,614 करोड़ रुपये के मुकाबले अपने एकीकृत शुद्ध मुनाफे के 29 प्रतिशत घटकर 1,146 करोड़ रुपये रहने की सूचना दी है. हालांकि, साधारण बीमा व्यवसाय ने एक साल पहले समान तिमाही के 191 करोड़ रुपये के मुकाबले 330 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया.

(एजेंसी इनपुट के साथ)








Source link